लखनऊ:7 वायु सेना अस्पताल, कानपुर टीम का कानपुर से खजुराहो तक साइकलिंग अभियान
(जीएनएस) लखनऊ। एडवेंचर की भावना को बढ़ावा देने और वायु योद्धाओं के बीच खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए, 7 वायु सेना अस्पताल, कानपुर के कर्मियों द्वारा साइकलिंग अभियानश् शुरू किया गया। इस साइकलिंग अभियानश् टीम में 6 अधिकारी, 2 नर्सिंग अधिकारी और 4 वायु योधा भाग ले रहे हैं। टीम का नेतृत्व एयर कोमोडोर आफताब आलम, एयर ऑफिसर कमांडिंग, 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल, कानपुर कर रहे हैं। साइकलिंग अभियान