लगघाटी में 50 लाख की लागत से जल्द बनेगा लगसदन: सुंदर सिंह ठाकुर
(जी.एन.एस) ता. 01कुल्लू कुल्लू प्रदेश सरकार जहां विधानसभा स्तर पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए आर्थिक मदद दे रही है. वहीं, अब भुंतर व भुटटी में भी सदन बनने की शुरुआत हो गई है। इस सदन के बनने से साथ लगती पंचायतों के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। वहीं लगघाटी में धोचक नामक स्थान पर लग सदन का निर्माण देव आज्ञानुसार किया गया हैं। जिसके लिए देवता ने आज का