लगता है बीमा कंपनियों का ही बीमा कराना पड़ेंगा,घाटा..घाटा..घाटा..!
(जी.एन.एस) ता. 14चिंगारी कोई भड़के तो सावन उसे बुझाए..सावन जो अगन लगायें उसे कोन बुझाए…लगता है ऐसा ही कुछ सरकारी बीमा कंपनियों के साथ हो रहा है। औरो का बीमा करानेवाली तीन बीमा कंपनियाँ नेशनल, ओरिएंटल और यूनाईटेड बीमा कंपनियों ने इस वर्ष करीब ४२०० करोड़ का घाटा किया है। जब की निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने मुनाफा किया है। सरकारी टेलिफोन कम्पनी बीएसएनएल घाटे में बताई जा रही