लडभड़ोल क्षेत्र के लिए शुरू हुई मुद्रिका बस सेवा
(जी.एन.एस) ता. 07 मंडी क्षेत्र के भगेहड़ गांव के लोगों को आखिरकार बस सुविधा मिल ही गई। बैजनाथ से लडभड़ोल के लिए मुद्रिका बस शुरू की गई है जिसके लिए स्थानीय लोगों ने परिवहन मंत्री जीएस बाली और स्थानीय विधायक का ठाकुर गुलाब ¨सह का आभार जताया है। यह बस सुबह 7:45 पर बैजनाथ से चलेगी जो वाया पंडोल, लडभड़ोल होते हुए सुबह 8:45 पर भगेहड़ पहुंचेगी। नौ बजे भगेहड़