लाक डाउन का दूसरा चरण भी समाप्त लेकिन नही थमा कोरोना
—-लाक डाउन मे गरीबो के लिए मसीहा साबित हुई समाज सेवी संस्थाए लखनऊ।, पूरे देश मे 25 मार्च से लागू किए गए सम्पूर्ण लाक डाउन के दूसरे चरण के 40 दिन आज पूरे हो गए । लोगो को ये आशा थी कि 40 दिनो के इन्तिज़ार के बाद कोरोना के मामले कम होगे और देश को लाक डाउन से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी लेकिन ऐसा नही हुआ कोरोना