लाक डाउन के 10 दिन पूरे , सड़के सूनी , पुलिस की गश्त जारी
लखनऊ। संवाददाता, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के आज दस दीन बीत गए। लाक डाउन की अवधि मे ये दूसरा जुमा है जब किसी भी मस्जिद मे जुमे की विशेष नमाज़ नही पढ़ी गई। नौ दिनो का पवित्र नवरात्र का त्योहार भी लोगो ने अपने अपने घरो मे रह कर ही मनाया यहां तक कि लाक डाउन का पालन करते हुए