लापरवाह रेलवे ने चार करोड़ में खरीदा ‘अंधेरा’
(जी.एन.एस) ता.19 जमशेदपुर लापरवाह रेलवे की अंधेर व्यवस्था का ताजा उदाहरण देखना हो तो कभी टाटानगर स्टेशन हो आइये। यहां रेलवे ने स्टेशन को जगमग करने के लिए चार करोड़ की लागत वाला सौर ऊर्जा का प्लांट इंस्टॉल कराया है। इसका इंस्टॉलेशन तो बड़े उत्साह के साथ किया गया, लेकिन इसे लगाये जाने के बाद भी स्टेशन को इसका कोई खास लाभ नहीं मिल रहा। रात में अब भी टाटानगर