लालू ने पूछा सवाल- चूहों ने लायी बाढ़ तो अब क्या मगरमच्छ ने तोड़ा नहर बांध
(जी.एन.एस) ता. 20 पटना भागलपुर के कहलगांव में नहर बांध के टूटने पर तंज कसते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि ये लोग बताशा की तरह नहर बांध बनाया जो थोड़ा ही हिलने से टूट गया। उन्होंने जल संसाधन मंत्री ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि पहले चूहा बिल बनाकर बिहार में बाढ़ ला देता है तो क्या अब घड़ियाल ने थुथुन से बांद