लालू ने CM नीतीश की जल, जीवन, हरियाली यात्रा पर कसा करारा तंज
(जी.एन.एस) ता. 16 पटना चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल, जीवन और हरियाली यात्रा पर करारा तंज कसा है। लालू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।लालू ने ट्वीट कर कहा कि “छल, छीजन और घरियालीपन” यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया। साथ ही उन्होंने जदयू