लालू प्रसाद का वार: माइनिंग शो को कहा चुनाव फंड के लिए दुकानदारी
(जी.एन.एस) ता. 31 रांची राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सरकार की ओर से आयोजित माइनिंग शो को दुकानदारी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास यहां पर दुकान लगाए हुए हैं। जिसको जो लेना है वो ले ले। ये माइनिंग शो नहीं, बल्कि गुजरात चुनाव के फंड की उगाही करने के लिए सजी दुकानदारी है। इसके लिए भाजपा ने इनको टारगेट दिया है कि खदानों को जल्दी से जल्दी