ला लीगा: रोनाल्डो के गोल से जीता रीयल मैड्रिड, मालगा को 3-2 से दी मात
(जी.एन.एस) ता. 27 क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ला लीगा में इस साल पहले गोल से रीयल मैड्रिड ने मालगा को 3-2 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना से अंकों का अंतर कम कर लिया है। वहीं एटलेटिको मैड्रिड ने लेवांते को 5-0 से हराकर अंकतालिका में रीयल मैड्रिड के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। दोनों ही मैड्रिड की टीम अब उम्मीद कर रही होंगी