लियोन मेसी की शानदार हैट्रिक की मदद से बार्सिलोना 5-0 से जीता
(जी.एन.एस) ता 11 मैडिड मैडिड,एएफपी। सुपरस्टार फुटबॉलर लियोन मेसी की शानदार हैट्रिक की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में एस्पेनयोल को 5-0 से रौंदकर टूर्नामेंट में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा। बार्सिलोना ने तीन मैच खेलते हुए तीनों जीतकर नौ अंक हासिल करके अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि एस्पेनयोल तीन मैचों में एक ड्रॉ, दो हार और एक अंक के साथ 15वें स्थान पर है।