लिवरपूल को 3-1 से हराकर रियाल मैड्रिड बना चैंपियन
(जी.एन.एस) ता. 27 कीव स्थानापन्न खिलाड़ी गेरेथ बेल के दो गोल की बदौलत रियाल मैड्रिड ने बीती रात यूएफा चैंपियंस लीग फाइनल में लिवरपूल को 3-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। यह रियाल मैड्रिड का रिकार्ड 13वां और पांच साल में चौथा यूरोपीय कप खिताब है। स्ट्राइकर करीम बेनजेमा ने गोलकीपर लोरिस कारियूस की गलती से 51वें मिनट में टीम के लिए आसान गोल कर शुरूआत की। हालांकि