लीग कप : आर्सेनल को शूटआउट में हराकर लीवरपूल QF में पहुंचा
(जी.एन.एस) ता.31लंदन लीवरपूल ने आर्सेनल के खिलाफ नियमित समय में मुकाबला 5-5 से ड्राॅ रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में 5-4 की जीत के साथ लीग कप फुटबाॅल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल (QF) में प्रवेश किया। शूट आउट में बुधवार को आयरलैंड के 20 साल के गोलकीपर कोइमहिन केलेहर ने डेनी केबालोस की पेनल्टी को रोका जिसके बाद 18 साल के कर्टिस जोन्स ने अंतिम पेनल्टी पर गोल दागकर