लीजा हेडन ने दिया बेटे को जन्म, 7 महीने पहले बिजनेसमैन से की थी शादी
(जी.एन.एस) ता.20 मुंबई लीजा हेडन ने एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति डिनो ललवानी के साथ बेटे को गोद में लिए एक फोटो कर अपने फैन्स को ये जानकारी दी। लीजा ने अपने बेटे का नाम जैक लालवानी(Zack Lalvani) रखा है। लीजा ने अपने फोटो कैप्शन में बताया कि जैक का जन्म 17 मई को 2017 को हुआ है। 7 महीने पहले