लुटेरे बेखौफः बदमाशों ने पिस्टल के दम पर लूटे 80 लाख
(जी.एन.एस) ता. 23 यमुनानगर मॉडल टाऊन में भगत सिंह पार्क के पास राजेश मखीजा के किराए के मकान में रह रहे 5 युवकों (हवाला कारोबारी)से 80 लाख 20 हजार रुपए की लूट हो गई। वरना कार में आए बदमाशों ने पिस्टल के दम पर वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों से बचने की कोशिश में संजय छत से कूद गया, जिससे वह चोटिल हुआ है। वारदात की तस्वीरें सी.सी.टी.वी.