लुधियाना का अंतर्राज्यीय ठग हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में
(जी.एन.एस) ता.20 हैदराबाद/लुधियाना नौकरी की इच्छुक हैदराबाद की एक महिला और उसकी मां को नशीली चीजें देकर उनसे कथित रूप से 19 लाख रुपए से अधिक ठग लेने वाले पंजाब के एक अंतर्राज्यीय धोखेबाज को गिरफ्तार कर 9 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत ने बताया कि लुधियाना के आरोपी तलविंद्र सिंह उर्फ जोसेफ ने शिकायतकत्र्ता को आकर्षक तनख्वाह के साथ