लुधियाना में संघ नेता की हत्या एक अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र
(जी.एन.एस) ता. 15 लुधियाना हरदीप सिंह को खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (के.एल.एफ.) ने उस समय खोजा था जब वह 19 साल का था। के.एल.एफ. के वरिष्ठ नेता हरमिंदर सिंह मिंटू ने 2013 में इटली के क्रेमोना में उसके परिवार से मुलाकात की थी। मिंटू की मौत पिछले महीने पंजाब की जेल में दिल का दौरा पडऩे से हुई। मिंटू ने उसमें क्षमता देखी और इटली से लौटते समय उसके साथ अपनी