लूट की एक अदद मोबाइल फोन, चोरी के पिकप वाहन के साथ तीन अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार अवैध शस्त्र बरामद
कुशीनगर |उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.09.2022 को थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सड़क मोड़ बहद ग्राम कोहरगड्डी के पास से तीन अन्तराज्यीय लुटेरों में मनोज कुशवाहा पुत्र बाबूलाल कुशवाहा सा0 तमकुहा बाजार थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण राज्य विहार ,विजय प्रताप विश्वकर्मा पुत्र जयनरायन विश्वकर्मा सा0 भैरव विशुनपूरा बुजुर्ग नुनियापट्टी थाना