लूट के लिए देते थे कैब राइड का ऑफर, इनकार पर करते शूट
(जी.एन.एस) ता. 08 नई दिल्ली करीब एक महीने पहले गुड़गांव के इफ्को चौक से प्रदीप नाम के एक शख्स को लिफ्ट देकर लूटा था। प्रदीप के मोबाइल से उन्हीं के अंकल को कॉल करके उन्हें छोड़ने के बदले में 50 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी। रकम न मिलने पर पीड़ित के पैर में गोली मारी गई थी और भोंडसी जेल के पास चलती कार से बाहर फेंक दिया गया