लेफ्टिनेंट जनरल मारवाह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की
(जी.एन.एस) ता. 02 श्रीनगर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल एन सी मारवाह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। बैठक के दौरान, लेफ्टिनेंट जनरल मारवाह ने मुख्यमंत्री को विभिन्न गतिविधियों और प्राधिकरण की पहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आपदा जोखिम शमन उपायों और राज्य द्वारा शुरू की गई अभिनव योजनाओं और परियोजनाओं में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।