लेबनान के पूर्व शिक्षा मंत्री दियाब बन सकते हैं नए PM
(जी.एन.एस) ता.19बेरूत लेबनान के पूर्व शिक्षा मंत्री हसम दियाब देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। मीडिया ने इसकी जानकारी दी। लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने नए प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए संसदीय परामर्श को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। सांसदों के साथ पहले दौर की परामर्श गत सात दिसंबर को होनी थी लेकिन व्यापारी समीर खातीब के प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता के कारण उम्मीदवारी वापस