भारत अमेरिका और यूरोप की तुलना में महामारी को सीमित क्षेत्र में नियंत्रित करने में सफल रहा
मेजर जनरल जे. के .एस . परिहार (सेवानिवृत्त) स्वास्थ्य, रक्षा और सामयिक विषयों के विशेषज्ञ नई दिल्ली। लॉकडाउन और स्वास्थ्य रणनीतियों के प्रत्यक्ष अपितु सीमित प्रभाव परिलिक्षित हुए हैं. लॉकडाउन के प्रथम दिन भारत में COVID-19 जनित 10 मृत्यु सहित 415 पीढ़ित रोगी थे. 14 अप्रैल को यह संख्या 10815 तक पहुँच गई जिनमे 1193 रोगी स्वास्थ तथा 358 पीढ़ित मृत्यु का शिकार हो चुके हैं. प्रभावी लॉकडाउन के बिना