लॉकडाउन में नए अंदाज़ की शादी:-बैण्डबाजा ना धूमधड़ाका, सादकी के साथ ब्याह ले गए दूल्हेराजा
वैश्विक समस्या कोविड-19 के चलते लॉकडाउन की बंदिशों ने रीति-रिवाज के तौर तरीकों को बदलते हुए, 10-12 परिजन के बीच सादगीपूर्ण तरीके से वर-वधु ने रचाई शादी, पड़ोसीयों को भी विवाह का नहीं चला पता…!मलिहाबाद:- वैवाहिक कार्यक्रमों की चकाचौंध में लाखों रुपए पानी की तरह बहा दिए जाते हैं..! रिश्तेदारों की मेहमानवाजी को लेकर रुपये कोई मायने नहीं रखते है, वैवाहिक कार्यक्रम के 20 से 25 दिन पहले से