लोकसंगीत रङ्गमंच महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,दिव्य विभूतियों की स्मृति में सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह भी
सोनभद्र । सोनञ्चल में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन का आगाज हुआ 40 वें वर्ष में जिसका प्रथम रहा सम्मान समारोह के नाम। सम्मान समारोह के पश्चात शुरू हुआ द्वितीय सत्र जिसमें प्रवहमान रही सुर सरिता की धार लोकगीत संगीत की जो निबद्ध रही सुर सँग लय और ताल से। दो महान विभूतियों का संस्मरण करते सिद्ध सन्त पण्डित शीतला प्रसाद चिर स्मृति सम्मान एवं भोजपुरी गीत सम्राट मुंशी मङ्गल लाल