लोको पायलट के बिना तीन किमी तक लुढ़का इंजन
(जी.एन.एस) ता 14 जयपुर जोधपुर में बीती रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। यहा भगत की कोठी स्टेशन से एक रेल इंजन बिना लोको पायलट ही लुढ़कना शुरु हो गया और तीन किलोमीटर दूर खड़ी हमसफर एक्सप्रेस से टकरा गया। हालांकि इंजन की गति ज्यादा नहीं थी और जिससे टकराया वह ट्रेन भी इसलिए कोई बडा हादसा नहीं हुआ। इंदौर-जोधपुर ट्रेन संख्या 14802 में मारवाड़ जंक्शन से एक खराब