लोगों ने दी चेतावनी: बस में आरक्षित सीटें न मिली तो करेंगे आंदोलन
(जी.एन.एस) ता. 07 मंडी सरकार बुजुर्गो व दिव्यांगों को सरकारी बसों में सुविधाएं देने के दावे तो करती है, लेकिन लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को ऐसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। लडभड़ोल-दिल्ली बस में दिव्यांगों व बुजुर्गो को सीट तक नसीब नहीं हो रही। इससे सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। रात आठ बजे लडभड़ोल से दिल्ली के लिए परिवहन निगम की बस रवाना होती है।