लोगों ने नशा बेचते रंगे हाथों पकड़ा अकाली यूथ विंग का प्रधान
(जी.एन.एस) ता. 10 फतेहगढ़ साहिब हलका अमलोह के गांव लाडपुरा में गांववासियों ने एक नौजवान को नशे की सप्लाई करते रंगे हत्थों काबू किया है। उक्त नौजवान का नाम सूरज दत्त है जो हलका अमलोह से अकाली दल के बाजीगर विंग सर्कल मंडी गोबिन्दगढ़ का देहाती प्रधान बताया जा रहा है, जिसको लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने नौजवान पर मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही