लोन नदी में श्रमदान से बन रहा पुल अब बनेगा विधायक निधि से
लालगंज रायबरेली। बरसात के दिनों में लोन नदी के किनारे बसे झाबर हरदो पट्टी गांव का सम्पर्क अन्य स्थानों से सीधे कट जाता है। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से परेशान होकर ग्रामीणों ने स्वयं नदी पर पुल बनाने की ठान ली और उसका निर्माण भी शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुल निर्माण का सारा खर्च उठाने की घोषणा की