लोन लेकर फरार छोटे-छोटे 40 हजार ‘माल्याओं’ की तलाश
(जी.एन.एस) ता. 03 गोरखपुर देश को 9000 करोड़ का लोन लेकर फरार विजय माल्या की तलाश है वहीं मण्डल के विभिन्न बैंकों को 380 करोड़ का लोन लेकर चुकाने में आनाकानी कर रहे छोटे-छोटे 40 हजार ‘माल्याओं’ की तलाश है। मोहल्लों में इनके रसूख की हकीकत बताने के लिए अब बैंक उनके घरों के सामने डंका बजाएंगे। बैंककर्मी उनके घर के सामने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर लोन चुकाने