लोन वसूली के लिये पीएनबी शास्त्रीजी को आदर्श मानकर निमो के पीछे पडे
भारत देश से भाग चुका डायमंड कारोबारी और ज्वेलर डिझाइनर नीरव मोदी पंजाब नैशनल बैंक से लिए 11 हजार करोड से ज्यादा की राशि कभी चुकाएगा भी या नहीं, लेकिन देश के सबसे पुराने बैंक के पास ऐसे भी ग्राहक रहे हैं जिनकी मौत के बाद भी उनके परिवार वालों ने पाइ पाइ जोडकर लोन चुकाइ. पीएनबी के ऐसे ही एक बेहद खास ग्राहक थे देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल