लो वोल्टेज के चलते जल गए 500 के 114 नोट, जनता दर्शन पहुंची शिकायत
लखनऊ।जनता दर्शन में जनसुनवाई के क्रम में आज राज्यमंत्री सूचना डा. नीलकंठ तिवारी को ग्राम जगपुरा, तहसील व जनपद, ललितपुर निवासी श्रीमती विनीता पत्नी द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अचानक तेज वोल्टेज आने से, स्पार्किंग होने के कारण घर में पूरा सामान एवम् रू.500.00 के 114 नोट जलकर नष्ट हो गये हैं। इस नुकसान की प्रतिपूर्ति बिजली विभाग से कराने हेतु श्रीमती विनीता ने