लौकी में आक्सीटोसिन का प्रयोग कपोल कल्पित
लखनऊ। लौकी शोध पर ख्यातिलब्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर शिव पूजन सिंह, जिन्हें लौकी पुरूष के नाम से भी जाना जाता है। प्रोफेसर सिंह ने लौकी की कुल नौ प्रजातियों, जिसमें 7 फीट लम्बी ‘‘नरेन्द्र शिवानी’’ भी सम्मिलित है। काशीफल की चार, परवल की तीन एवं करेले की एक प्रजातियों को विकसित करने के साथ ही लतावर्गीय सब्जियों की उत्पादन तकनीक विकसित करने का श्रेय भी प्राप्त है। यह जानकारी उद्यान निदेशक