वडोदरा के K 10 ग्रुप के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का एक साथ छापा
(जी.एन.एस) ता. 22 वडोदरा शहर के हॉटल, रियल एस्टेट और शेयर बाजार से जुड़ी प्रख्यात K 10 ग्रुप के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। 50 वाहनों में अधिकारी ग्रुप की होटलो, कंस्ट्रक्शन साइट्स और शेयर बाजार की ऑफिस में 100 अधिकारी एक साथ पहुंचे। सभी संबंधित ठिकानों पर सुबह मारा छापा… प्राप्त जानकारी के अनुसार जानी-मानी कंपनी K 10 ग्रुप के केतन शाह और उनके पार्टनर नटुभाई