वडोदरा में हर साल 14 लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर बचाएगा 87 लाख रुपए का खर्च
(जी.एन.एस) ता. 02वडोदरावडोदरा के अकोटा-दांडिया बाजार ब्रिज रोड पर 27.4 करोड़ रुपए खर्च से तैयार किए गए रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का गुरुवार को राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल के हाथों लोकार्पण किया गया। इस रूफटॉप सोलर प्लांट द्वारा प्रतिदिन 3930 यूनिट बिजली जनरेट होगी। रूफटॉप सोलर प्लांट से वडोदरा महानगरपालिका को वार्षिक बिजली बिल में 87 लाख रुपए की बचत भी होगी। बिजली उपलब्ध होने के साथ साथ