वनरक्षक होशियार सिंह मौत मामले की गुत्थी सुलझा ने की रफ़्तार हुई तेज
(जी.एन.एस) ता. 21 शिमला कोटखाई, सूरज केस के बाद अब वनरक्षक होशियार सिंह मौत मामले की गुत्थी भी जल्द सुलझ सकती है। सीबीआइ ने मामले की जांच में तेजी लाते हुए करसोग में कई जगह दबिश देने की तैयारी कर ली है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार इस मामले में मंडी पुलिस की भूमिका भी जांची जाएगी। हालांकि इस मामले में सीआइडी ने तह तक तहकीकात की थी। राज्य की यह