वनाधिकार अधिनियम के तहत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियो को किया पट्टा वितरण मन्त्री ने
सोनभद्र । “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास , सबका प्रयास” को दुहराते मुक्तकण्ठ से सेवा ,सराहना, संस्कार की बात कही मन्त्री ने अपने उद्बोधन श्रृंखला में। सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम परिसर में पौध रोपण व अमृत सरोवर का शिलान्यास मन्त्री ने किया और सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास व सबका प्रयास के तर्ज पर जन जन का हो रहा विकास को पुनश्च मन्त्री ने अपने उद्घोष में बताया। केंद्रीय