वनाधिकार मान्यता के तहत 127 पट्टे वितरित करेंगे जिलाधिकारी अनुसूचित जनजाति – परम्परागत वन निवासियों को
सोनभद्र। जनपद की तहसील-राबर्ट्सगंज में स्थित ग्राम-चैरा एवं गोढ़ा , विकास खण्ड नगवां में निवास करने वाले 127 अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति जो 13 दिसम्बर, 2005 के पूर्व से वन भूमि पर जोत-कोड़ कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे उन्हें अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता (अधिनियम 2006 नियम 2008) एवं संसोधन नियम-2012) के अन्तर्गत उनकी जीविका के साधन एवं खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुये