वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खितौली में मिला मादा बाघ का शव
उमरिया । क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अन्तर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खितौली के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 501 में एक मादा बाघ शावक जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है, का शव गश्ती दौरान मौके पर वन विभाग की टीम को मिला है । मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया दो बाघों की आपसी लड़ाई होना पाया गया, जिसका मौके पर आस-पास जॉच