वन प्रभाग ने दोमुहा सांप की कीमत बताई महज कुछ हजार
पुलिस ने सात करोड़ कीमत बता लूटी थी वाहवाही फैजाबाद। तस्कर गिरोह के पास से बरामद दोमुहा सांप की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ बताकर वाहवाही लूटने वाली पुलिस का भण्डाफोड प्रभागीय वनाधिकारी ने करते हुए बताया कि इस सांप की वास्तविक कीमत सात करोड़ न होकर महज कुछ हजार रूपये ही है। पुलिस ने जिस सांप को वन प्रभाग को सौंपा है उसका वैज्ञानिक नाम एरिक्स जोहनी है।