वन मंत्री ने ठेहड़ पंचायत के गतला में युवाओं को दी खेल मैदान की सौगात
(जी.एन.एस) ता. 16 नूरपुर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जिला कांगड़ा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ठेहड़ पंचायत में 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित ठेहड़-हार गतला रोड़ जनता को समर्पित किया। उन्होंने इस मौके पर गतला गांव में मनरेगा कवर्जेंस तथा खेल विभाग के सहयोग से 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेल मैदान की भी आधारशिला रखी। इस गांव में सड़क बनने