वन रक्षक बनने को 256 ने पास किया फिजीकल टेस्ट
(जी.एन.एस) ता. 21धर्मशालाजिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित सिंथेटिक ट्रैक में वन रक्षक भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया के आठवें दिन टेस्ट के लिए बुलाए गए 1340 अभ्यर्थियों में से 742 ही मैदान में पहुंचे। इसमें से 256 ने ग्राउंड टेस्ट पास किया, जबकि 486 ग्राउंड टेस्ट पास नहीं कर पाए। सोमवार को ग्राउंड टेस्ट पास करने वालों में 250 युवक व 6 युवतियां शामिल हैं। मुख्य आरण्यपाल वन वृत्त धर्मशाला डी.आर.