वरुण भूजेल मामले की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
(जी.एन.एस)ता.16 दार्जिलिंग कालिम्पोंग के पूर्व पार्षद वरुण भूजेल की मौत के मामले में दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई से इंकार कर दिया। इस मामले की पैरवी गोजमुमो नेता विमल गुरुंग के वकील कर रहे थे। न्यायमूर्ति अशोक भूषण तथा एके सीकरी की बेंच ने इस मामले की सुनवाई को विधिक व तकनीकी कारणों से सुनने से इंकार कर दिया। भूजेल की पत्नी संगीता भूजेल की ओर याचिका दायर