‘‘वर्क टू रूल’’ जारी,वाणिज्यकर में 600 करोड़ की राजस्व वसूली प्रभावित
लखनऊ। बीस सितम्बर से चल रहा राजकीय वाहन चालक महासंघ का आन्दोलन अब वर्क टू रूल बदल चुका है। ‘‘ वर्क टू रूल’’ आन्दोलन से वाणिज्यकर विभाग के सचल दस्ते न चलने से लगभग 600 करोड़ की राजस्व वसूली प्रभावित हुई है। यह जानकारी वाणिज्य कर विभाग के महामंत्री प्रेम प्रकाश ने दी। महासंघ के सलाहकार त्रिलोक सिंह ने आज भी कहा कि वर्क टू रूल का अरनुपाल न करने