वर्क टू रूल’’ जारी, राजकीय वाहन चालकों ने कैन्डिल मार्च निकाला
लखनऊ। आन्दोलन के बीस दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा राजकीय वाहन चालकों की मांगों पर विचार न होन से आहत राजकीय वाहन चालकों ने आज राजभवन गेट के सामने से गांधी प्रतिमा तक कैन्डिल मार्च कर अपना विरोध दर्ज कराया। बीस सितम्बर से चल रहा राजकीय वाहन चालक महासंघ का आन्दोलन अब वर्क टू रूल बदल चुका है। कैन्डिल मार्च से पूर्व पीडब्लूडी मुख्यालय मंें महासंघ के