वर्क टू रूल पर हर राजकीय वाहन चालक पर रहेगी नजर
लखनऊ। बीस सितम्बर से जारी राजकीय वाहन चालक महासंघ के बैनर तले काला फीता बाॅधकर विरोध के अंतिम दिन राजकीय वाहन चालक संघ सिंचाई विभाग की अध्यक्षता में सिंचाई भवन चालक संघ कार्यालय में आमसभा का आयोजन अध्यक्ष प्रमोद कुमार नेगी की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर मौजूद राजकीय वाहन चालक महासंघ के महामंत्री मिठाई लाल ने कहा कि महासंघ गांधी गिरी से अपना आन्दोलन चला रहा है।