वर्णिका के पिता खुलकर बेटी की प्रंशसा की कहा जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे!
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला व उसके दोस्त आशीष द्वारा की गई छेड़छाड़ के विरोध में आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका के खुलकर सामने आने के बाद उनके अफसर पिता वीरेंदर कुंडू ने एक पोस्ट लिखकर अपनी बेटी के हौंसले की तारीफ की है। उन्होंने लोगों से यह भी वादा किया है कि वह किसी भी कीमत पर झुकने और दबने वाले नहीं हैं। वर्णिका कुंडू