वर्षांत के सबसे बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में गोवा की मांग बनी अधिक
(जी.एन.एस) ता. 26 रांची ईयर एंडिंग (वर्षांत) के सबसे बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में गोवा की मांग अधिक बनी है. इस बार राजधानी रांची से गोवा के लिए अधिक लोग गये हैं. गोवा का टूर पैकेज 70 हजार रुपये तक लिया गया है. पैकेज में हवाई यात्रा का किराया, चार दिनों तक फोर स्टार होटल में रहने के अलावा खाने और घूमने की सुविधाएं दी गयी हैं. यह पैकेज