वल्लभ संप्रदाय के सप्तम पीठाधीश्वर घनश्यामलाल महाराज का निधन
(जी.एन.एस) ता 26 भरतपुर पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के सप्तम पीठाधीश्वर और मंदिर श्रीमदन मोहनजी के गोस्वामी घनश्यामलाल महाराज का निधन हो गया। उन्होंने मथुरा के नयति अस्पताल में अंतिम सांस ली। महाराजश्री का अंतिम संस्कार दोपहर 11:00 बजे तीर्थराज विमल कुंड पर किया जाएगा। विधायक जगत सिंह, पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल व पूर्व संसदीय सचिव जाहिदा खान सहित क्षेत्र के विभिन्न समाजों के लोगों ने महाराज घनश्यामलाल के निधन