वस्त्र प्रौद्योगिकी से बीटेक करने के लिए देनी होगी अधिक फीस
(जी.एन.एस.) ता. 19 कानपुर। उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान (यूपीटीटीआइ) में बीटेक की 17 हजार 595 रुपये फीस बढ़ा दी गई है। इस साल प्रथम वर्ष के छात्रों को 89950 रुपये जमा करने होंगे। पिछले साल यह फीसद 71855 रुपये थी। संस्थान ने यह बढ़ोतरी फाइनेंस कमेटी बैठक में हुए फैसले के बाद लिया है। इससे हॉस्टल के रखरखाव समेत कई व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालित होने में मदद मिलेगी।